Edited By Vatika,Updated: 27 Feb, 2021 04:34 PM

अक्सर विवादों में रहने वाले पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला ने अपने सोशल अकाउंट से अपनी सभी पुरानी पोस्ट को डिलीट कर दिया है।
जालंधर : अक्सर विवादों में रहने वाले पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला ने अपने सोशल अकाउंट से अपनी सभी पुरानी पोस्ट को डिलीट कर दिया है।

जानकारी के अनुसार इन पोस्ट को डिलीट करने के पीछे कोई कारण नहीं बताया जा रहा। सिद्धू के ऐसा करने से उनके फैंस भी हैरान हैं लेकिन इस पर गोल्ड मीडिया जो सिद्धू मूसेवाला के अकाउट को मैनेज करते हैं, उन्होंने लिखा," सिद्धू सिर्फ़ छुट्टी पर हैं चिंता वाली कोई बात नहीं।"
हालांकि सिद्धू जैसे व्यक्ति के लिए सोशल मीडिया पर एक्टिव न रहना बहुत कठिन है लेकिन ऐसे पहले भी कई सितारे कर चुके हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने भी ऐसा ही किया था। उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी सभी पोस्ट डिलीट कर दीं थीं और यह एक नई शुरूआत का का कदम था।