जालंधर(चोपड़ा): विधायक जूनियर अवतार हैनरी ने नॉर्थ विधानसभा हलके को स्वच्छ व गंदगी मुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज वार्ड नं. 64 में वैल्लूर मॉडल के 12 नए रेहड़ों को रवाना किया।
इस दौरान उपस्थित इलाकावासियों को संबोधित करते हुए विधायक हैनरी ने बताया कि नए रेहड़ों में गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग रखने की व्यवस्था है, ताकि पिट कम्पोस्ट में खाद बनाने के लिए अलग-अलग कूड़ा पहुंचाया जा सके। विधायक हैनरी ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर निगम लोगों को घरों में सूखा और गीला कचरा अलग-अलग जमा करने का संदेश दे रही है। विधायक हैनरी ने कहा कि अभी तक लोगों ने अपने घरों में बड़े डस्टबिन लगा रखे हैं जिनमें गीला और सूखा कूड़ा इकट्ठा फैंका जाता है, परंतु अब कूड़े को अलग-अलग एकत्र किए जाने के बाद गीले कचरे से जैविक खाद बनाई जाएगी।
अगर घरों से ही कूड़े को अलग-अलग बांट लिया जाए तो उसके निपटान की प्रक्रिया में भी आसानी होगी। पार्षद सुशील कालिया विक्की ने कहा कि स्वच्छता अभियान से समूचे वार्ड के लोगों को जोड़ा जाएगा, जिसमें गीले-सूखे कूड़े के खिलाफ जंग में आम लोगों की आदत बदलने पर जोर रहेगा। इस मौके पर गुरु दत्त, कुलजीत लक्की, अनिल प्रभाकर, तेजिन्द्र सिंह, अरुण लाली, राजेश सहदेव, गौरव जौली, जीवन कंडा, विनय कुमार, जोगिन्द्र सिंह, इंद्रजीत सिंह, सोनू गुप्ता, केवल कृष्ण, नवीन कौशल, रविन्द्र ग्रोवर, अंकुर महाजन, रिंकू, राजू कालिया, कैप्टन कालिया, रोहित शर्मा, अजय कपूर व अन्य भी मौजूद थे।
त्यौहारों को लेकर पुलिस सतर्क, निकाला फ्लैग मार्च
NEXT STORY