Edited By Sunita sarangal,Updated: 27 Jan, 2021 04:22 PM

कांग्रेस पार्षद मनदीप जस्सल की डी.सी. ऑफिस में पार्किंग को लेकर ठेकेदार के कारिंदों के साथ तकरार हो गई। तकरार हाथापाई तक......
जालंधर(चोपड़ा): कांग्रेस पार्षद मनदीप जस्सल की डी.सी. ऑफिस में पार्किंग को लेकर ठेकेदार के कारिंदों के साथ तकरार हो गई। तकरार हाथापाई तक भी पहुंच गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार कांग्रेस पार्षद मनदीप जस्सल किसी कार्य हेतु डी.सी. ऑफिस आए थे। वहां पार्किंग में ठेकेदार के कारिंदों ने उनसे गाड़ी पार्क करने के पैसे मांगे। इस पर पार्षद ने कहा कि उनकी गाड़ी अलग लगाई गई है और वे पैसे नहीं देंगे। इस पर उनकी कारिंदों के साथ बहस हो गई। इतना ही नहीं बहस के साथ-साथ हाथापाई की भी नौबत आ गई। मौके पर जस्सल ने एस.डी.एम. को लिखित शिकायत भी दे दी। इसके बाद उन्होंने अपने साथियों सहित अवैध रूप से हो रही पार्किंग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।
विरोध करते हुए वे अवैध तौर पर लगाए गए बैरिकेट्स और गलत पार्किंग की गई गाड़ियों को भी हटाने की मांग पर अड़े रहे। इसके साथ ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करनी शुरू कर दी है।
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here-