Edited By Vaneet,Updated: 03 Jun, 2020 11:18 AM

पंजाब के मुख्यमंत्री कै. अमरेन्द्र के मिशन फतेह का मुख्य उदेश्य कोविड-19 को राज्य....
जालंधर(चोपड़ा): पंजाब के मुख्यमंत्री कै. अमरेन्द्र के मिशन फतेह का मुख्य उदेश्य कोविड-19 को राज्य से पूरी तरह से खत्म करना है। इसी संदर्भ में डिप्टी कमिश्नर वरिन्दर कुमार शर्मा, पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर और एस.एस.पी. नवजोत सिंह माहल ने जनता से आह्वान किया कि वह मिशन फतेह को सफल बनाने के लिए पूर्ण सहयोग करें।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन लोगों और राज्य सरकार में बेहतर तालमेल बना कर लोगों को इस महामारी से चौकस और सुरक्षित रहने के लिए प्रेरित करने में अहम भूमिका निभाएगा। इस मुहिम के दौरान वायरस के खतरे को पहचानने की तरफ विशेष ध्यान दिया जाएगा। वहीं लोगों को उदाहरण देकर अपनाई जाने वाली सावधानियों की विस्तार से जानकारी दी जाएगी। उन्होने कहा कि मिशन फतेह पंजाबियों की चढ़दी कला का प्रतीक है जिस ने हर प्रकार की कठनाईयों पर विजय प्राप्त की है।
सूचना और लोक संपर्क विभाग की तरफ से मास्क पहनने, हाथ धोने, सामाजिक दूरी बरकरार रखने, बुजुर्गों का ध्यान रखने, बाहरी लोगों का उनके क्षेत्र में आने पर चौकस रहने, कोविड प्रभावित मरीज का पता लगाने के लिए कौवा एप का प्रयोग होगा। उन्होंने बताया कि होम क्वारंटीन की महत्ता, फ्लू के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत अस्पताल में जांच करवानी चाहिए। इस अवसर पर एडिशनल डिप्टी कमिश्नर जसबीर सिंह, डी.एस.पी. सरबजीत राय, सिविल सर्जन डा. गुरिन्दर चावला, मैडीकल सुपरिटैंडेंट डा. हरिन्दर सिंह और अन्य उपस्थित थे।