महर्षि कश्यप जी के जन्मदिवस पर निकलने वाली शोभायात्रा का कैलेंडर रिलीज

Edited By Sunita sarangal,Updated: 23 Feb, 2020 09:43 AM

calendar release of procession to mark birthday of maharishi kashyap

सर्वधर्म सम्मान कश्यप नौजवान सभा द्वारा श्री महर्षि कश्यप जी के जन्मदिवस पर निकाली जा रही शोभायात्रा का कैलेंडर श्री अविनाश चोपड़ा द्वारा रिलीज किया गया। उन्होंने सभा को अपनी शुभकामनाएं दीं।

जालंधर(कोहली): सर्वधर्म सम्मान कश्यप नौजवान सभा द्वारा श्री महर्षि कश्यप जी के जन्मदिवस पर निकाली जा रही शोभायात्रा का कैलेंडर श्री अविनाश चोपड़ा द्वारा रिलीज किया गया। उन्होंने सभा को अपनी शुभकामनाएं दीं। 

प्रधान गिरधारी लाल कश्यप ने बताया कि पिछले वर्षों की तरह ही इस बार भी महर्षि कश्यप जी की शोभायात्रा 28 फरवरी को दोपहर 1 बजे साईंदास स्कूल (पटेल चौक )की ग्राऊंड से शुरू होगी। शोभायात्रा में शामिल झांकियां देखने वाली होंगी। साईंदास स्कूल ग्राऊंड से आरम्भ होकर शोभायात्रा सर्कुलर रोड, माई हीरां गेट खिंगरा गेट, भगत सिंह चौक, श्री राम चौक, पटेल चौक, महर्षि कश्यप चौक से होते हुए फ्लावर मार्कीट में आकर सम्पन्न होगी। इस अवसर पर प्रेम नाथ कश्यप, अवनीश अरोड़ा, पवन भोढी, मास्टर मनोहर लाल, गुलशन कश्यप, राजू कश्यप, नवदीप, बॉबी कश्यप, पवन कश्यप, दीपक कश्यप, नत्था राम, पंकज, रजत आदि उपस्थित हुए।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!