Edited By Vatika,Updated: 20 Jan, 2021 05:40 PM

जिला जालंधर कमिश्नरेट सिस्टम के तहत जिले में विवाह समारोह आदि में ड्रोन के साथ वीडियो ग्राफी करने पर रोक लगा दी गई है।
जालंधर (बुलंद): जिला जालंधर कमिश्नरेट सिस्टम के तहत जिले में विवाह समारोह आदि में ड्रोन के साथ वीडियो ग्राफी करने पर रोक लगा दी गई है।
जानकारी मिली है कि गणतंत्र दिवस के संबंध इंटेलिजेंस एजेंसी को कुछ इनपुट्स मिले है, जिसके तहत ड्रोन का इस्तेमाल अमन-शांति भंग करने के लिए किया जा सकता है। पी.पी.एस अधिकारी डी.सी.पी. बलकार सिंह की तरफ से इस संबंध में आदेश जारी करते हुए धारा 144 के तहत जिले भर में विवाह समारोह या धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों के दौरान ड्रोन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है। यह रोक 26 जनवरी तक जारी रहेगी। |
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here-