Edited By Mohit,Updated: 18 Aug, 2019 05:51 PM

निकटवर्ती गांव हरपुरा में एक मजदूर की करंट लगने से मौत होने का दुखदायी समाचार प्राप्त हुआ है।
बटाला (साहिल): निकटवर्ती गांव हरपुरा में एक मजदूर की करंट लगने से मौत होने का दुखदायी समाचार प्राप्त हुआ है।
इस संबंधी जानकारी देते थाना घुमान के ए.एस.आई पलविन्द्र सिंह, हवलदार चरनजीत सिंह, रविन्द्र सिंह ने बताया कि सुरजीत सिंह पुत्र बलविन्द्र सिंह जो मेहनत मजदूरी करता है, गत देर शाम जब काम से अपने घर को आ रहा था तो रास्ते में बिजली की तार टूटी पड़ी थी जो उसको दिखाई न दी, उस तार पर उसका पैर आ गया और उसको जबरदस्त करंट लगा, जिससे उसकी मौत हो गई।
ए.एस.आई ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद थाना घुमान में परिवारिक सदस्यों के ब्यान पर 174 की कार्रावाई कर दी है।