Edited By Kalash,Updated: 06 Jul, 2024 02:45 PM
गुरुहरसहाय के अधीन आते गांव निधाना में जमीनी विवाद को लेकर दो भाइयों की मारपीट करने के आरोप में थाना गुरुहरसहाय की पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
गुरुहरसहाय : गुरुहरसहाय के अधीन आते गांव निधाना में जमीनी विवाद को लेकर दो भाइयों की मारपीट करने के आरोप में थाना गुरुहरसहाय की पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दिए बयानों में गुरविंदर सिंह पुत्र तेजा सिंह निवासी निधाना ने बताया कि उसकी जमीन गांव निधाना में है, जो बलदेव सिंह की जमीन के साथ लगती है। 27 जून को वह अपनी मोटरसाइकिल से खेत पर जा रहा था तो बलदेव सिंह की जमीन को पार करने लगा तो आरोपी बलदेव सिंह, हरनाम सिंह पुत्र जीत सिंह, कुलदीप सिंह, केवल सिंह पुत्र बलदेव सिंह, रितिक सिंह, चांद सिंह पुत्र कुलदीप सिंह और मनजीत कौर पत्नी बलदेव सिंह निवासी दशमेश नगर जलालाबाद रास्ते में खड़े थे।
जब उनके पास पहुंचा तो उक्त आरोपियों ने उसे घेर लिया और रास्ता रोक कर उसकी मारपीट की तो उसके द्वारा शोर मचाने पर उसका भाई सतविंदर सिंह, जो पहले ही खेत की ओर आ रहा था भाग कर मौके पर गया और उन्होंने उसकी भी मारपीट की और मार देने की धमकियां दी। इस मामले की जांच कर रहे सहायक थानेदार गुरदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयानों पर उक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here