नशा के सौदागरों से हजारों नशे की गोलियां, 113000 ड्रग मनी और 2 कारें बरामद

Edited By swetha,Updated: 22 Feb, 2020 10:50 AM

police arrest drug smugglers

पुलिस प्रशासन को उस समय बड़ी कामयाबी मिली, जब विभिन्न स्थानों से भारी मात्रा में नशीली गोलियां, ड्रग मनी व गाडियां बरामद हुईं।

जैतो (वीरपाल/ गुरमीत): पुलिस प्रशासन को उस समय बड़ी कामयाबी मिली, जब विभिन्न स्थानों से भारी मात्रा में नशीली गोलियां, ड्रग मनी व गाडियां बरामद हुईं। सीनियर पुलिस कप्तान फरीदकोट मनजीत सिंह ढेसी के नेतृत्व व महताब सिंह सहायक पुलिस जैतो की निगरानी में एस.आई. कुलबीर चंद इंचार्ज सी.आई.ए. जैतो तथा उनकी  टीम की तरफ से जैतो के आसपास के क्षेत्र में नशे पर काबू पाने के लिए बड़े स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा नशा तस्करों पर विशेष तरीके से नजर रखी जा रही है।

 पुलिस द्वारा आरोपी गुरचरन सिंह उर्फ चरनी पुत्र बचित्तर सिंह निवासी न्यामीवाला रोड जैतो से 500 नशीली गोलियां बरामद की गईं तथा थाना जैतो में केस दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा तफ्तीश करने तथा सारे लिंक जोडऩे उपरांत आरोपियों राजदीप सिंह उर्फ लवली पुत्र कुलदीप सिंह निवासी टिब्बी साहिब रोड नजदीक आई.टी.आई. जैतो, कुलदीप सिंह उर्फ मिंटू पुत्र धर्मपाल पुत्र रुलिया राम निवासी टिब्बी साहिब रोड नजदीक आई.टी.आई. जैतो, मालविन्द्र सिंह उर्फ रमन पुत्र बूटा सिंह पुत्र मुनसी सिंह निवासी नई आबादी जैतो, संदीप कुमार पुत्र राज कुमार पुत्र रक्खा राम निवासी संगत मंडी जिला बठिंडा, हरजीत सिंह उर्फ कबीर सिंह उर्फ सोनी पुत्र जोगिन्द्र सिंह पुत्र विधि चंद निवासी तलवंडी साबो जिला बठिंडा को गिरफ्तार किया गया है। इनसे करीब 80500 नशीली गोलियां, 113000 ड्रग मनी व 2 कारें हांडा सिटी और वरना बरामद की गईं।


 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!