पुलिस की कार्रवाई, हेरोइन व ड्रग मनी सहित एक दर्जन आरोपी गिरफ्तार

Edited By Kalash,Updated: 18 May, 2025 06:25 PM

accused arrested with heroin and drug money

जिला पुलिस ने विभिन्न जगहों से हेरोइन व ड्रग मनी सहित एक दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

बठिंडा (विजय): जिला पुलिस ने विभिन्न जगहों से हेरोइन व ड्रग मनी सहित एक दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक महिला भी शामिल है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने अनाज मंडी से एक मोटरसाइकिल सवार हरपाल सिंह निवासी बठिंडा को गिरफ्तार करके उससे 6 ग्राम हेरोइन बरामद की। 

इसी प्रकार थाना सिविल लाइन्स पुलिस ने सरकारी क्वार्टर दर्जा चार के नजदीक आरोपियों अमनदीप सिंह निवासी लहरा सौंधा व गुरप्रीत सिंह निवासी कोठे थांदेवाला को गिरफ्तार करके उनसे 6.74 ग्राम हेरोइन बरामद की। एक अन्य मामले में थाना कैनाल कलोनी पुलिस ने आरोपी परमिंदर सिंह को गणपति एन्कलेव से गिरफ्तार करके उससे साढे 4 ग्राम हेरोइन बरामद की जबकि आरोपी अजय शर्मा निवासी मलोट को गिरफ्तार करके उससे 11 ग्राम हेरोइन व 79 हजार रुपये ड्रग मनी बरामद की। 

इधर थाना फूल पुलिस ने ढिपाली से आरोपियों मनजिंदर सिंह व गुरजंट सिंह निवासी फूलेवाला को गिरफ्तार करके उनसे 2 ग्राम हेरोइन बरामद की। एक अन्य मामले में थाना मौड़ पुलिस ने एक महिला दिलप्रीत कौर निवासी मानसा कलां को 6.50 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया। इसी प्रकार थाना मौड़ पुलिस ने ही गांव मौड़ खुर्द से आरोपियों प्रदीप सिंह निवासी मौड़ चढ़त सिंह व नीरज कुमार निवासी मौड़ मंडी को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 60 ग्राम हेरोइन बरामद की। इधर, थाना संगत पुलिस ने नर सिंह कालोनी से एक आरेापी राजविंदर सिंह को 7 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया जबकि थाना नंदगढ़ पुलिस ने एक आरोपी अमृतपाल सिंह निवासी तियौणा को गांव झुंबा से गिरफ्तार करके उससे 7 ग्राम हेरोइन बरामद की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में केस दर्ज कर लिए हैं व अगली कार्रवाई की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 

Related Story

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!