ससुरालियों से तंग आकर विवाहिता का खौफनाक कदम, ऐसे लगाया मौत को गले

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 27 Mar, 2023 11:43 PM

terrible step of the married woman after being fed up with her in laws

थाना कंबो की पुलिस ने ससुर व देवर से तंग परेशान होकर एक विवाहित महिला द्वारा फंदा लगाकर खुदकुशी करने के मामले में ससुर बखशीश सिंह व देवर दविन्दर सिंह निवासी गांव पंडोरी पर केस दर्ज किया है।

अमृतसर (जशन) : थाना कंबो की पुलिस ने ससुर व देवर से तंग परेशान होकर एक विवाहित महिला द्वारा फंदा लगाकर खुदकुशी करने के मामले में ससुर बखशीश सिंह व देवर दविन्दर सिंह निवासी गांव पंडोरी पर केस दर्ज किया है। मृतका की पहचान 33 वर्षीय पवनदीप कौर के तौर पर हुई है। 

पुलिस को दी गई शिकायत में मृतका के पिता तरसेम सिंह निवासी बटाला रोड अमृतसर ने बताया कि उसकी लड़की पवनदीप कौर की शादी पूरी रीति-रिवाज से वरिन्दर सिंह से हुई थी। विवाह के उपरांत उसका जमाई व बेटी ने बैंक से लोन लेकर अलग घर ले लिया, जिसकी वो किश्ते लौटा नहीं पा रहे थे। इसी बात को लेकर उसका ससुर व देवर (आरोपी) अक्सर ही ताने देते थे और मानसिक तौर से कई प्रकार से परेशान करते रहते थे। ससुर व देवर से मानसिक तौर से परेशान होकर उसकी बेटी पवनदीप कौर ने विगत दिवस पंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापामारी शुरू कर दी है।

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!