बारिश के कारण गिरी मकान की छत,5 घायल
Edited By swetha,Updated: 16 Jul, 2019 03:10 PM

अमृतसर में घर की छत गिरने से 5 लोग घायल हो गए।
अमृतसर(रमन): अमृतसर में घर की छत गिरने से 5 लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार दोपहर 12 बजे बारिश के कारण छोटा हरिपुरा में कुम्हारा वाला गली में स्थित एक घर की छत गिर गई। इस हादसे में घर मालिक राजिंद्र सिंह, उसकी बहन हरजिंद्र कौर,बेटा सोनू,साहित तथा जगरूप घायल हो गए।
