कारें चोरी करने वाले गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार, गाड़ियां खरीदने वाला कबाड़ी भी काबू

Edited By Vaneet,Updated: 27 Mar, 2019 10:39 PM

2 members arrested for stealing cars

थाना गेट हकीमां के प्रभारी गुरमिंदर सिंह ने शहर में पुरानी कारें वह मोटरसाइकिल चोरी कर ...

अमृतसर(बौबी): थाना गेट हकीमां के प्रभारी गुरमिंदर सिंह ने शहर में पुरानी कारें वह मोटरसाइकिल चोरी कर कबाड़ी को बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक जैन कार वह दो एक्टिवा बरामद कर बलजीत सिंह उर्फ विक्की पुत्र तरसेम सिंह निवासी गली टोके वाली डैम गंज  व उसके साथी दुर्लाव सिंह उर्फ बबलू पुत्र मुख्त्यार सिंह निवासी गुरु नानक पुरा वह चोरी की गाडिय़ां खरीद कर उसे तोड़ कर बेचने वाले कबाड़ी दीपक कुमार पुत्र सूर्य बली निवासी झूगिया जहाजगढ़ को गिरफ्तार किया है। 

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए एडीसीपी सिटी वन जगजीत सिंह वालिया ने बताया पुलिस कमिश्नर एस श्रीवास्तव के दिशा-निर्देशों अनुसार एसीपी सिंह की अध्यक्षता में थाना प्रभारी गेट की मां पुतलीघर के चौकी इंचार्ज राजकुमार एसआई निर्मल सिंह ने शहर में पुरानी कारें चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। शिकायतकर्ता महेश ठाकुर पुत्र नारायण ठाकुर निवासी गली मंदिर वाली शिव नगर कॉलोनी इस्लामाबाद ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी जेन कार नंबर पीबी 02ऐऐ0993 उसके घर के बाहर चोरी हो गई है। जब चोरी हुई जेन कार बरामद की गई तो उस पर जाली नंबर पीबी02एच 8909 लगा हुआ था आरोपियों ने 21 कारें चोरी की है जिनमें 18 मारुति 1 जैन 1 अस्टीम वह एक सेंट्रो गाड़ी है। पुलिस ने आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है ताकि गहनता से पूछताछ के दौरान और खुलासे होने की संभावना है।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!