Edited By Vatika,Updated: 09 May, 2025 08:48 AM

भारत पाक के बीच पैदा हुए तनाव और युद्ध के बीच बेशक गुरुवार देर रात शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस
लुधियाना (विक्की): भारत पाक के बीच पैदा हुए तनाव और युद्ध के बीच बेशक गुरुवार देर रात शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने सभी स्कूल कॉलेज और यूनिवर्सिटियों को अगले 3 दिन तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं लेकिन इसके बावजूद लुधियाना के अधिकतर नामी स्कूल डीईओ द्वारा इससे पहले जारी किए गए आदेशों का हवाला देकर अध्यापकों पर स्कूल पहुंचने का दबाव बना रहे हैं।
इनमें सभी सरकारी स्कूल भी शामिल हैं। निजी स्कूलों की बात करें तो यह निजी स्कूल हैं जो पहले भी डीईओ के आदेशों के उलट जाकर छुटी वाले दिन भी स्कूल खोलते रहे हैं। ऐसे स्कूलों में पढ़ाने वाले अध्यापकों को अब स्कूलों के दबाव में इस टेंशन वाले माहौल में स्कूल जाने को मजबूर होना पड़ रहा है। अध्यापकों का कहना है कि स्कूलों को भली भांति पता है कि मौजूदा हालात सही नहीं हैं फिर भी उन्हें स्कूल बुलाया जा रहा है।
उधर सरकारी स्कूलों के अध्यापकों के ग्रुप में भी मंत्री और डीईओ के आदेशों को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है जिनमें मंत्री के आदेश में कहीं भी अध्यापकों को स्कूल बुलाने का कोई जिक्र नहीं है जबकि डीईओ डिम्पल मदान ने साफ लिखा है कि स्टाफ को स्कूल आना होगा। अब अध्यापक और सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपल इस बात को लेकर चिंतित हैं कि मंत्री या डीईओ में से किसके आदेश माने जाएं क्योंकि मंत्री के देर रात आए आदेश के बाद डीईओ ने अपने पहले से जारी आदेशों में कुछ संशोधन नहीं किया है।