Edited By Urmila,Updated: 23 Mar, 2022 12:30 PM

सब-डिवीजन अस्पताल भुलत्थ के बाथरूम में मंगलवार को दोपहर समय पर नशे की ओवरडोज लेने से एक नौजवान की मौत हो गई जिसकी पहचान चंचल सिंह उर्फ गोल्डी निवासी भगवानपुर ...
भुलत्थ (रजिन्दर): सब-डिवीजन अस्पताल भुलत्थ के बाथरूम में मंगलवार को दोपहर समय पर नशे की ओवरडोज लेने से एक नौजवान की मौत हो गई जिसकी पहचान चंचल सिंह उर्फ गोल्डी निवासी भगवानपुर थाना भुलत्थ के तौर पर हुई है। जानकारी अनुसार गोल्डी मंगलवार दोपहर के करीब डेढ़ बजे भुलत्थ के सब-डिवीजन अस्पताल के एमरजैंसी ब्लाक में गया, जहां वह बाथरूम में चला गया।
यह भी पढ़ें : सरेबाजार नौजवान पर तेजधार हथियारों से वार, मंजर देख दहले लोग
उक्त नौजवान के करीब आधा घंटे बाद भी वापिस न आने पर अस्पताल स्टाफ की तरफ से जब बाथरूम चैक किया गया तो दरवाजा अंदर से बंद था और कोई आवाज नहीं थी दे रहा जिस करके मौके पर दरवाजे को तोड़कर जब अंदर देखा गया तो नौजवान गोल्डी बाथरूम में गिरा पड़ा था। इस संबंधित जब थाना भुलत्थ के एस.एच.ओ. रछपाल सिंह के साथ बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि उक्त नौजवान गोल्डी अस्पताल के बाथरूम अंदर में गिरा पड़ा था जोकि मृतक हालत में था और उसके पास एक सरिंज भी पड़ी थी और नशे की ओवरडोज लेने करके ही इसकी मौत हुई है। एस.एच.ओ. भुलत्थ ने बताया कि मृतक नौजवान के भाई ने भी पुलिस को दिए बयानों में बताया कि गोल्डी ऑटो चलाता था और नशा करने का आदी हो गया और आज भी उसकी मौत नशे की ओवर डोज लेने से हुई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here