Edited By Vatika,Updated: 12 May, 2025 02:20 PM

मई के पहले हफ्ते में वैस्टर्न डिस्टर्बैंस कारण रुक-रुक कर बारिश होती रही,
चंडीगढ़ः मई के पहले हफ्ते में वैस्टर्न डिस्टर्बैंस कारण रुक-रुक कर बारिश होती रही, जिससे तापमान में ज्यादा इजाफा नहीं हुआ। वहीं, 2 दिनों में सूरज ने तपिश बढ़ा दी है। रविवार सुबह से तेज धूप ने गर्मी का एहसास कराया। हालांकि शाम होते-होते हवाओं ने राहत दी। मौसम विभाग के अनुसार, शहर में एक बार फिर वैर्स्टन डिस्टर्बैंस एक्टिव हो गया। इसके चलते चंडीगढ़ मौसम केंद्र ने सोमवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 3 दिन तक तेज धूल भरी हवाएं चल सकती हैं और बारिश भी हो सकती है। रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 38.9 और गत रात न्यूनतम तापमान 22.7 डिग्री रिकार्ड हुआ है।
ऐसा रहेगा तापमान
- सोमवार को आंशिक तौर पर बादल छाए रहने के आसार है। 50 से 60 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ ही हल्की बारिश हो सकती है।
- मंगलवार को बादल छाए रहने के साथ बारिश की संभावना
- बुधवार को बादल छाए रहने के साथ बारिश की संभावना। अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रह सकता है।