लुधियाना में चौक-चौराहों से पुलिस गायब! होश उड़ा देने वाली तस्वीरें आई सामने

Edited By Urmila,Updated: 05 May, 2025 11:47 AM

police missing from crossroads in ludhiana

शहर में लगातार लूट, स्नैचिंग और फायरिंग की वारदातें हो रही हैं। सी.पी. का दावा है कि पुलिस चौकस और अलर्ट है।

 लुधियाना (राज): शहर में लगातार लूट, स्नैचिंग और फायरिंग की वारदातें हो रही हैं। सी.पी. का दावा है कि पुलिस चौकस और अलर्ट है लेकिन, सच्चाई कुछ और है। शहर की सुरक्षा जिन पुलिस अधिकारियों के कंधों पर है, वे रात होते ही गायब हो जाते हैं। अगर आप रात को किसी काम से शहर में निकलते है तो सावधान रहें क्योंकि, पुलिस न तो नाके पर नजर आती है और न ही गश्त करती दिखती है। शनिवार की रात को पंजाब केसरी की टीम ने शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया।

ludhiana police

हैरानी वाली बात यह रही कि शहर के सिर्फ एक ही चौक पर टीम को पुलिस की नाकाबंदी नजर आई, मगर बाकी शहर के चौराहों पर सिर्फ खाली बैरिकेड ही मोर्चा संभाले हुए थे। शहर की एंट्री और एग्जिट प्वाइंट भी खाली पड़े हुए थे। हालांकि, कुछ संदिग्ध इधर-उधर बाइकों पर या पैदल घूमते जरूर नजर आए। दरअसल, पंजाब केसरी की टीम देर रात 11 बजे शहर में निकली व हैबोवाल चौक से रवाना हुई। हैबोवल चौक पर भी नाकाबंदी या पुलिस मौजूद नहीं थी।

police checking

हंबड़ा रोड़ थाना पी.ए.यू. को जाने वाली रोड भी खाली पड़ी हुई थी। इसके बाद टीम पैवेलियन मॉल चौक पर पहुंची जहां पर पुलिस का नाका लगा हुआ था जोकि आने-जाने वाली गाड़ियों को चैक कर रही थी। शहर के सिर्फ इसी चौक पर पुलिस नजर आई। इसके बाद जहां 24 घंटे पुलिस होती है, दुर्गा माता मंदिर के बाहर भी कोई फोर्स नहीं थी। जगराओं पुल चौक भी बिल्कुल खाली पड़ा था जबकि एक पुलिस की गाड़ी साइड पर खड़ी थी, मगर उसमें मुलाजिम नजर नहीं आए।

Police barricades

इसके बाद टीम सलेम टाबरी चौक गई, वहां पर भी कोई नाका नहीं था। इसके बाद पुलिस एलिवेटिड पुल पर गई, वहां भी पुलिस नहीं थी। फिर भारत नगर चौक से होते हुए सराभा नगर और बद्दोवाल तक टीम ग। लेकिन किसी भी जगह पर पुलिस नाका या गश्त करती हुई पुलिस नहीं दिखी। जहां-जहां अक्सर पुलिस का नाका लगाता है, वहां पर सिर्फ बैरिकेड जरूर नजर आए।

Police barricades ludhiana

इसके अलावा बस स्टैंड, आत्म पार्क चौक, फ्लाईओवर से दुगरी पुल तक कोई नाकाबंदी नहीं थी। इसके साथ ही मॉडल टाऊन एक्सटैंशन की तरफ से जाने वाला रास्ता और भी सुनसान नजर आया। जवद्दी पुल, उससे आगे पक्खोवाल चौक पर कोई नाकाबंदी नहीं थी। यहां से शेरपुर चौक, चीमा चौक, गिल चौक का जायजा लिया लेकिन न तो पुलिस नाका और न ही कोई पी.सी.आर. दस्ता नजर आया। शहर के एंट्री प्वाइंट से लेकर एग्जिट प्वाइंट पर पुलिस का नाका नहीं था। अगर कोई शहर में बड़ी वारदात करता है तो वह आसानी से बाहर निकल सकता है।

Police barricades

Police barricades

ludhiana police chowki

ludhiana police chowki

police check post

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

IPL
Sunrisers Hyderabad

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!