Edited By Kamini,Updated: 02 May, 2025 03:08 PM

पहलगाम आतंकी हमले का बाद एक बार फिर अटारी बॉर्डर के गेट को खोलने की खबर सामने आई है।
पंजाब डेस्क : पहलगाम आतंकी हमले का बाद एक बार फिर अटारी बॉर्डर के गेट को खोलने की खबर सामने आई है। ताजा मिली जानकारी के अनुसार भारत की तरफ से एक बार फिर अटारी बॉर्डर के गेट खोले गए और बॉर्डर पर फंसे नागरिकों को वापस भेजा गया। आपको बता दें कि गत दिन (वीरवार) को अटारी बॉर्डर का गेट खोला गया जिसके चलते कई पाकिस्तानी नागरिक वापस जाने के लिए बॉर्डर पर पहुंचे लेकिन पाकिस्तान द्वारा गेट नहीं खोले गए और पाकिस्तानी नागरिक वहीं बॉर्डर पर ही फंस गए। बताया जा रहा है कि, कल पूरा दिन पाकिस्तान का गेट खुलने का इंतजार करते रहे लेकिन शाम 5 बजे तक गेट नहीं खोला गया। आपको बता दें कि लोग जम्मू कश्मीर सहित कई राज्यों से अटारी बॉर्डर पर पहुंचे थे।
वहीं बॉर्डर पर भारत की तरफ से सभी कागजी कार्रवाई पूरी कर ली लेकिन पाकिस्तान ने अपने ही नागरिकों के लिए गेट नहीं खोला। आपको ये भी बता दें कि जम्मू कश्मीरके पहलगाम आतंकी हमले के बाद अचानक तनावपूर्ण हुए माहौल के बाद पाकिस्तानी नागरिकों को वापस जाने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल थी। इस दौरान 1008 पाकिस्तानी नागरिक वापस लौटे और 1575 भारतीय वापस आए हैं। लेकिन गत दिन 1 मई को पाकिस्तान ने गेट नहीं खोला जिस दौरान नागरिक फंस गए।
इस संबंधी पाकिस्तान विदेश मंत्रालय का बयान भी सामने आया है। मंत्रालय का कहना है कि, अचानक वीजी रद्द होने के कारण कई मरीज इलाज बीच में छोड़ कर वापस लौटे, कई परिवार बिछड़ गए हैं। वापस लौटने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल थी, लेकिन उसके बाद भी कई नागरिक बॉर्डर पर फंस गए। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय का कहना है कि अगर भारत अनुमति देता है हम अपने नागरिकों को वापस लेने के लिए तैयार हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here