Edited By Vatika,Updated: 09 May, 2025 01:01 PM

फोन करके बताया कि उसने लॉटरी जीत ली है तथा उसके खाते में पैसे भेजे जाने हैं।
गुरदासपुर (विनोद):- पंजाब सरकार के बैसाखी बंपर 2025 की तीन लॉटरी निकालकर 6 करोड़ रुपये की लॉटरी राशि जीतने का झांसा देकर शिकायतकर्ता महिला से 39,24,900 रुपये की ठगी करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ साइबर क्राइम गुरदासपुर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
इस संबंध में इंस्पेक्टर अमनप्रीत कौर ने बताया कि कंवलप्रीत कौर पत्नी हरभजन सिंह निवासी राजू बेला थाना भैनी मीया खान ने शिकायत दी थी कि 3-4-25 को किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे फोन करके बैसाखी बंपर लॉटरी जीतने की बात कही और उसे पूरा विश्वास दिलाया कि बैसाखी बंपर 2025 की राशि 6 करोड़ रुपए उसके नाम पर निकल जाएगी। जिस पर शिकायतकर्ता ने उक्त अज्ञात व्यक्ति के कहने पर पंजाब राज्य बैसाखी बंपर 2025 के लिए तीन लॉटरी टिकट खरीदे। दिनांक 19-4-25 को उसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे फोन करके बताया कि उसने लॉटरी जीत ली है तथा उसके खाते में पैसे भेजे जाने हैं।
इसलिए, यदि आप अपने किसी भी बैंक खाते में बकाया राशि के रूप में 25,00,000 रुपये दिखाते हैं, तो हम आपको आपके खाते में 6 करोड़ रुपये की लॉटरी जीत भेज सकते हैं। इसी तरह, अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें पंजाब सरकार की बैसाखी बंपर 2025 की तीन लॉटरी टिकटें देकर उनके नाम पर 6 करोड़ रुपये निकालने का वादा करके बैंक खाते से 39,24,900 लाख रुपये ट्रांसफर कर ठगी की। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।