Edited By Subhash Kapoor,Updated: 05 May, 2025 07:03 PM

जालंधर पुलिस के हाथ उस समय बड़ी कामयाबी लगी, जब ट्रक में केलों की आड़ में डोडे व भुक्की की बड़ी खेप बरामद की।
जालंधर : जालंधर पुलिस के हाथ उस समय बड़ी कामयाबी लगी, जब ट्रक में केलों की आड़ में डोडे व भुक्की की बड़ी खेप बरामद की। बताया जा रहा है कि जालंधर की थाना शाहकोट पुलिस ने एक ट्रक को काबू किया है, जिसमें केलों की आड़ में डोडे व भुक्की की खेप लाई जा रही थी। आरोपियों की पहचान मोगा के धर्मकोट निवासी जसविंद्र सिंह उर्फ साबा और मोगा निवासी हरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों से 55 किलो डोडा व भुक्की बरामद की है।
इस बारे जानकारी देते शाहकोट के डी.एस.पी. ओंकार सिंह बराड़ ने बताया कि थाना शाहकोट की पुलिस ने सतलुज पुल पर नाकाबंदी दौरान एक ट्रक को काबू किया है, जो मोगा से केले लेकर आ रहा था। लेकिन जब ट्रक की तलाशी ली गई तो ट्रक में से 55 किलो डोडा भुक्की बरामद की गई। पुलिस ने फिलहाल दोनों आरोपियों को काबू कर थाना शाहकोट में मामला दर्ज कर लिया है तथा आगे की कार्रवाई जारी है। वहीं ट्रक चालक ने जिसे उक्त खेप सप्लाई करनी थी, उसे भी काबू कर लिया गया है।