Edited By Kamini,Updated: 29 Apr, 2025 06:14 PM

Whatsapp यूजर्स के लिए बेहद ही जरूरी खबर सामने आई है।
पंजाब डेस्क : Whatsapp यूजर्स के लिए बेहद ही जरूरी खबर सामने आई है। आज के समय में हर कोई Whatsapp का इस्तेमाल करता है। व्हाट्सएप दुनिया का सबसे व्यापक रूप से उपयोग किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप है, जिसके लगभग 2 बिलियन मासिक सक्रिय यूजर्स हैं। वहीं जानकारी मिली है कि, कुछ स्मार्ट फोन में Whatsapp काम नहीं करेगा।
ऐसे में अगर आप पुराना आईफोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। Whatsapp मई 2025 से कुछ पुराने iPhone मॉडल के लिए सपोर्ट बंद कर देगा। इसमें iOS 15.1 या उससे पहले के वर्जन वाले iPhone शामिल हैं। नए बदलाव के बाद व्हाट्सएप पुराने मॉडल जैसे iPhone 5s, iPhone 6 और iPhone 6 Plus पर काम नहीं करेगा।
जानकारी के मुताबिक ये बड़ा फैसला सुरक्षा कारणों से लिया गया है। एप्पल ने भी इन पुराने iOS संस्करणों के लिए अपडेट प्रदान करना बंद कर दिया है, जिससे ये डिवाइस सुरक्षा खतरों के प्रति अधिक संवेदनशील हो गए हैं। नियमित सुरक्षा अपडेट के बिना, यूजर्स डेटा उल्लंघन और अन्य साइबर खतरों का शिकार हो सकते हैं। ऐसे में यदि आप iPhone 5s, iPhone 6 या iPhone 6 Plus जैसे पुराने डिवाइस का उपयोग कर रहे हैं, तो आपको WhatsApp जारी रखने के लिए अपने iPhone मॉडल को नवीनतम iOS अपडेट द्वारा समर्थित मॉडल में अपग्रेड करना होगा।
इन फोन पर काम नहीं करेगा WhatsApp
एप्पल आईफोन 5
एप्पल आईफोन 6
एप्पल आईफोन 6एस
एप्पल आईफोन 6एस प्लस
एप्पल आईफोन एसई
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here