Edited By Urmila,Updated: 23 Apr, 2025 10:14 AM

सर्व आंगनवाड़ी वर्कर हेल्पर यूनियन के 4 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की एक बैठक पंजाब अध्यक्ष बरिन्दरजीत कौर छीना के नेतृत्व में सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर के साथ पंजाब भवन, चंडीगढ़ में हुई।
चंडीगढ़ (अंकुर): सर्व आंगनवाड़ी वर्कर हेल्पर यूनियन के 4 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की एक बैठक पंजाब अध्यक्ष बरिन्दरजीत कौर छीना के नेतृत्व में सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर के साथ पंजाब भवन, चंडीगढ़ में हुई।
इस अवसर पर 18 मांगों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर मानभत्ता दोगुना करने की मांग की गई, जिसके जवाब में मंत्री ने कहा कि इस संबंध में फाइल वित्त मंत्रालय को दे दी गई है। साथ ही, नई शिक्षा नीति के अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्री-प्राइमरी शिक्षक का दर्जा देने की मांग की गई। इसका जवाब देते हुए डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि ई.सी.सी. की ट्रेनिंग दी जा रही है।
3 से 6 वर्ष के बच्चों को आंगनवाड़ी केन्द्रों में वापस भेजने के संबंध में उन्होंने कहा कि इस संबंध में शिक्षा विभाग से चर्चा चल रही है। बैठक में वर्करों व हेल्परों की सेवानिवृत्ति के दौरान मिलने वाली बहुत कम ग्रेच्युटी राशि का मुद्दा भी उठाया गया, जिसे बढ़ाने का आश्वासन मंत्री ने दिया। उन्होंने कहा कि सरकार आंगनवाड़ी केन्द्रों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है और 350 नये केन्द्रों को उन्नत किया जाएगा। पोषण ट्रैकर ऐप पर काम करने के लिए वर्करों को स्मार्ट फोन उपलब्ध कराने की मांग की गई, जिसके जवाब में मंत्री ने कहा कि बहुत जल्द ही आंगनवाड़ी वर्करों को स्मार्ट फोन उपलब्ध कराए जाएंगे और मोबाइल भत्ता भी दोगुना कर दिया जाएगा। इस मौके पर मधु कुमारी, गुरप्रीत कौर बठिंडा, कवलजीत कौर गुरदासपुर, राजी श्रीवास्तव, विमी भुल्लर, शीना अग्रवाल, सुमन दीप कौर भी मौजूद थीं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here