Jalandhar : इन स्पा सैंटरों पर पुलिस की Raid, मौके पर मची अफरा-तफरी

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 24 Apr, 2025 06:49 PM

jalandhar police raid on spa centres chaos at the spot

जालंधर में कुछ स्पा सैंटरों में पुलिस की रेड होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि जालंधर के मॉडल टाऊन सब डिवीज़न में बने स्पा सेंटरो में पुलिस द्वारा दबिश दी गई है। इस रेड की अगुवाई एसीपी मॉडल टाउन रूपदीप कौर द्वारा की गई।

जालंधर : जालंधर में कुछ स्पा सैंटरों में पुलिस की रेड होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि जालंधर के मॉडल टाऊन सब डिवीज़न में बने स्पा सेंटरो में पुलिस द्वारा दबिश दी गई है। इस रेड की अगुवाई एसीपी मॉडल टाउन रूपदीप कौर द्वारा की गई। पुलिस द्वारा सभी स्पा सेंटरों की गहनता से जांच की गई और उनके दस्तावेज खंगाले गए। मिली जानकारी के अनुसार उच्च अधिकारियों को मिले इनपुट के चलते पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई है। 

मामले की जानकारी देते हुए एसीपी रूपदीप कौर ने कहा कि सब डिविजन मॉडल टाऊन में 20 स्पा सेंटरों में रेड की जा रही है, जिसमें अभी तक 10 से अधिक की तलाशी ली गई है, जबकि अन्य की जांच की जा रही है। इस दौरान स्पा सेंटर के संचालकों के थाने बुलाया गया है, जहां दस्तावेजों की जांच की जाएगी। इसके बाद आगे की कारर्वाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारियों को सूचना मिलने के बाद यह कार्रवाई की जा रही है। जांच में स्पा सेंटरों के लाइसेंस चैक किए गए जो सही पाए गए हैं, इस दौरान स्पा सेंटरों को हिदायते दी गई हैं। पुलिस की कोशिश यह है कि स्पा सेंटरों में साफ सुथरा काम किया जाए। ऐसे में अगर किसी स्पा सेंटर में इलीगल एक्टिविटी पाई गई तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

205/5

20.0

Rajasthan Royals

26/0

2.1

Rajasthan Royals need 180 runs to win from 17.5 overs

RR 10.25
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!