Edited By Urmila,Updated: 27 Jul, 2025 08:50 AM

राज्य चुनाव आयोग, पंजाब के निर्देश पर राज्य में सरपंचों और पंचों की रिक्त सीटों पर आज उपचुनाव हो रहे हैं।
टांडा उड़मुड़ (परमजीत मोमी) : राज्य चुनाव आयोग, पंजाब के निर्देश पर राज्य में सरपंचों और पंचों की रिक्त सीटों पर आज उपचुनाव हो रहे हैं। पंचायत उपचुनाव के लिए 90 सरपंच और 1771 पंचों की सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। इसी कड़ी में, उड़मुड़ टांडा के 4 गांवों में रिक्त पंचायत सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए उप-मंडल टांडा के कार्यकारी एस.डी.एम. कवलजीत सिंह और तहसीलदार मनप्रीत सिंह ने बताया कि जिला चुनाव अधिकारी-सह-उपायुक्त होशियारपुर आशिका जैन की देखरेख में ब्लॉक टांडा के गांव कल्याणपुर, रड़ा, पत्ती तलवंडी सल्लां और रानी गांव में पंचायत सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है।
एस.डी.एम. कवलजीत सिंह ने आगे बताया कि मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा और परिणाम मौके पर ही घोषित किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि चुनावों के अलावा, टांडा के गांव झावां और मूनक खुर्द में रिक्त पंचायत सदस्यों का सर्वसम्मति से चुनाव हो चुका है। दूसरी ओर, डी.एस.पी. दविंदर सिंह बाजवा के नेतृत्व में और थाना प्रमुख कंडा गुरिंदरजीत सिंह नागरा की देखरेख में इन चुनावों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here