Edited By Vatika,Updated: 10 Apr, 2023 03:17 PM

इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार कर 12 के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पठानकोटः जिला पठानकोट के सुजानपुर में सरेआम कुछ युवकों द्वारा गुंडागर्दी की गई। दरअसल, यहां बीच सड़क युवकों ने तलवारे लहराते हुए सड़क पर खड़ी गाड़ी की तोड़फोड़ की। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो वायरल हो रही है।
पुलिस अनुसार 2 गुटों के बीच किसी पुरानी रंजिश के कारण तलवारें और जमकर पत्थरों से एक दूसरे पर हमला किया गया। इतना ही नहीं गाड़ियों की तोड़फोड़ भी की गई। वहीं पुलिस ने इस मामले की वीडियो भी अपने कब्जे में ले ली है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि 12 के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।