फसल देख डांस करने लगा किसान, Viral Video देख आपके चेहरे पर भी आ जाएगी मुस्कान
Edited By Vatika,Updated: 16 Sep, 2020 04:34 PM

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक किसान खेत में काम करते-करते पंजाबी गाने पर डांस करता नजर आ रहा है।
नई दिल्लीः सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक किसान खेत में काम करते-करते पंजाबी गाने पर डांस करता नजर आ रहा है। इस वीडियो को पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने अपने ट्विट अकाऊंट पर शेयर किया है।
उक्त वीडियो पंजाब के किसी खेत का है, जिसमें आप देख सकते है कि कि कुछ किसान खेत में पानी और दवा का छिड़काव कर रहे हैं। वहीं वहां मौजूद ट्रैक्टर में पंजाबी गाने की धुन पर किसान पानी का फव्वारा मारते हुए डांस कर रहा है। सहवाग ने ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'किसान की ओर से कितना साधारण लेकिन बेहद अच्छा संदेश दिया गया. आप जो भी काम करें, फिर चाहे वो ऑफिस हो या घर का उसे आनंदपूर्वक करें.'। वहीं इस वीडियो को लोगों की तरफ से खूब शेयर और पसंद किया जा रहा है।