Edited By Urmila,Updated: 16 Dec, 2025 12:40 PM

महानगर में सरकारी प्रॉपर्टी पर होर्डिंग्स या पोस्टर लगाने वालों पर सख्ती बढ़ेगी जिसके तहत डी.सी. ने नगर निगम को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
लुधियाना (हितेश): महानगर में सरकारी प्रॉपर्टी पर होर्डिंग्स या पोस्टर लगाने वालों पर सख्ती बढ़ेगी जिसके तहत डी.सी. ने नगर निगम को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में जारी नोटिफिकेशन में डी.सी. हिमांशु जैन ने कहा है कि सरकारी बिल्डिंग, फ्लाईओवर, सड़कों के किनारे, खंभों आदि पर होर्डिंग्स, पोस्टर लगाने वालों की वज़ह से शहर की सुन्दरता पर असर पड़ रहा है जिसके मद्देनजर नगर निगम कमिश्नर को निर्देश दिया गया है कि इस तरह के होर्डिंग्स या पोस्टर हटाने के लिए टीमों का गठन किया जाए।
यह कार्रवाई शुरू करने के लिए 48 घंटे की डैडलाइन फिक्स की गई है जिसमें विज्ञापन के रूप में सरकारी बिल्डिंग या फ्लाऊओवर के पिल्लरों पर की गई वाल पेंटिंग या ग्राफिटी को भी हटाया जाएगा जिसे लेकर हर हफ्ते स्टेटस रिपोर्ट भेजने के लिए बाकायदा नोडल ऑफिसर की नियुक्ति की जाएगी और इस मामले में कोताही बरतने वाले मुलाजिमों के खिलाफ एक्शन लेने की चेतावनी डी.सी. द्वारा दी गई है।
एफ.आई.आर. दर्ज करने के लिए पुलिस की भी फिक्स की गई है जिम्मेदारी
अवैध होर्डिंग्स हटाने के लिए शुरू होने वाली मुहिम में नगर निगम के साथ पुलिस कमिश्नर की भी जिम्मेदारी फिक्स की गई है जिसके तहत डिफेसमैंट ऑफ पब्लिक प्रॉपर्टी एक्ट के अंतर्गत एफ.आई.आर. दर्ज की जाएगी जिसके लिए पुलिस को रैगुलर पैट्रोलिंग करके इन नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों या संस्थाओं की पहचान करके हर पुलिस स्टेशन में रिकार्ड रखने के लिए लिए बोला गया है। इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा लोगों को जागरूक भी किया जाएगा और डी.सी. द्वारा 15 दिन बाद मुहिम की प्रोग्रैस को रिव्यू किया जाएगा
अधिकारियों के गले की फांस बने हुए हैं सियासी व धार्मिक बोर्ड
डी.सी. ने भले ही किसी भी तरह के अवैध होर्डिंग्स हटाने के लिए ऑर्डर जारी कर दिया गया है लेकिन इस तरह की घोषणा अब तक कई बार हो चुकी है और नगर निगम द्वारा मुहिम भी शुरू की जाती है लेकिन सियासी व धार्मिक बोर्ड अधिकारियों के गले की फांस बने हुए हैं। इनमें से सियासी होर्डिंग्स पर सत्ताधारी पार्टी के बड़े नेताओं की फोटो लगी होने की वजह से कोई मुलाजिम उन्हें हटाने की हिम्मत नहीं जुटा पाता व धार्मिक बोर्ड हटाने का विरोध होने का डर मुलाजिमों को सता रहा है। इस दौर में अवैध होर्डिंग्स हटाने की ड्राइव शुरू होने से पहले ही उसके कामयाब होने पर सवाल खड़े हो गए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here