Edited By Subhash Kapoor,Updated: 09 Mar, 2025 06:37 PM

थाना गढ़शंकर पुलिस ने उत्तरप्रदेश की महिला से 2 किलो 306 ग्राम अफीम बरामद कर मुकदमा दर्ज किया है।
गढ़शंकर (भारद्वाज) : थाना गढ़शंकर पुलिस ने उत्तरप्रदेश की महिला से 2 किलो 306 ग्राम अफीम बरामद कर मुकदमा दर्ज किया है। दर्ज मुकदमे मुताबिक इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ चैकिंग के दौरान देनोवाल-पनाम नहर किनारे जा रही एक महिला को रोककर पूछताछ की तो उसने अपना नाम मुन्नी पत्नी रवी निवासी नकटिया थाना बरेली कैंट जिला बरेली बताया और उसके द्वारा पकड़े थैले की तलाशी ली गई तो उसमें से 2 किलो 306 ग्राम अफीम बरामद की गई। इस संबंध में उक्त औरत के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है और आगे पूछताछ की जा रही है कि वह अफीम कहाँ से लाती है और आगे किसे बिक्री करती है।