Edited By Subhash Kapoor,Updated: 17 Mar, 2025 08:38 PM
पंजाब में लूटपाट और हत्या की घटनाएं आम हो गई हैं। ऐसा ही एक मामला गुरदासपुर-काहनुवान रोड़ पर सामने आया है, जहां काहनूवान पुलिस स्टेशन अधीन पुल सठियाली में एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान के मालिक को अज्ञात लुटेरों ने गोली मारकर घायल कर दिया।
गुरदासपुर (विनोद) : पंजाब में लूटपाट और हत्या की घटनाएं आम हो गई हैं। ऐसा ही एक मामला गुरदासपुर-काहनुवान रोड़ पर सामने आया है, जहां काहनूवान पुलिस स्टेशन अधीन पुल सठियाली में एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान के मालिक को अज्ञात लुटेरों ने गोली मारकर घायल कर दिया।
जानकारी के अनुसार घटना में दो नकाबपोश लुटेरे दुकान में घुसे और मालिक पर हमला करने की कोशिश की। जब उन्होंने इकबाल सिंह पर हमला किया तो इकबाल ने लुटेरों का मुकाबला किया और इस झड़प में लुटेरे और मालिक दुकान से बाहर आ गए। दुकान से बाहर आते ही लुटेरों ने अपने पिस्तोल से इकबाल सिंह पर फायरिंग कर घायल कर दिया। गोली इकबाल सिंह के पेट में लगी और उसे तुरंत इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताते हुए उसे अमृतसर रेफर कर दिया।
इस अवसर पर पुलिस स्टेशन प्रभारी काहनूवान कुलविंदर सिंह और हलका डीएसपी कुलवंत सिंह मान भी मौके पर पहुंचे और घायल इकबाल सिंह से घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली तथा दुकान में हुई पूरी घटना के बारे में भी जानकारी ली। इस संबंध में जब डीएसपी कुलवंत सिंह मान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें अभी खबर मिली है कि सठियाली पुल पर एक दुकानदार को गोली मारकर घायल कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने नाकाबंदी कर दी है और अज्ञात लुटेरों को पकडऩे की पूरी कोशिश कर रही है। इस मौके पर क्षेत्र के लोग घटना स्थल व अस्पताल में एकत्रित हो गए तथा इस घटना के बाद जहां लोगों में भय व्याप्त है, वहीं पुलिस प्रशासन व मौजूदा हालात के प्रति रोष भी है।