Edited By Subhash Kapoor,Updated: 27 Aug, 2024 07:13 PM
गांव आलमगढ़ निवासी और 12वीं के छात्र की गत देर रात्रि रेलगाड़ी के नीचे आने से मौत हो गई, जिसका शव क्षत-विक्षत हालत में सुबह रेलवे लाइनों पर पड़ा मिला। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची जी.आर.पी. पुलिस ने नर सेवा नारायण सेवा समिति के सहयोग से शव को...
अबोहर : गांव आलमगढ़ निवासी और 12वीं के छात्र की गत देर रात्रि रेलगाड़ी के नीचे आने से मौत हो गई, जिसका शव क्षत-विक्षत हालत में सुबह रेलवे लाइनों पर पड़ा मिला। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची जी.आर.पी. पुलिस ने नर सेवा नारायण सेवा समिति के सहयोग से शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
जानकारी के अनुसार करीब 18 वर्षीय मोहित पुत्र हुकमाराम गांव के सरकारी स्कूल में 12वीं का छात्र था और गत रात्रि गांव में मनाई जा रही कृष्ण जन्माष्टमी देखने गया और वहां से कहीं चला गया। आज सुबह रेलवे लाइनों के कीमैन ने उसका शव ट्रैक पर पड़ा देख तो इसकी सूचना जी.आर.पी. पुलिस को दी। मौके पर पहुंची जी.आर.पी. पुलिस की सूचना पर समिति के सदस्य बिट्टू नरूला व मोनू ग्रोवर मौके पर पहुंचे और छात्र के शव के टुकड़ों को उठाकर मोर्चरी में भेजा। उन्होंने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी।