पंजाब में व्यापारियों का हल्ला बोल, भारत बंद और रेल रोको आंदोलन का ऐलान

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 22 Feb, 2024 11:05 PM

traders create ruckus in punjab

केंद्र सरकार की व्यापार विरोधी नीतियों व बर्बाद हो रहे टेक्सटाइल कारोबार से हताश व्यापारियों ने केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ किसानों के बाद व्यापारियों का आंदोलन होने जा रहा है, जिसमें 1 मार्च को भारत बंद और रेल रोको आंदोलन किया जा रहा है।

लुधियाना (सेठी) : केंद्र सरकार की व्यापार विरोधी नीतियों व बर्बाद हो रहे टेक्सटाइल कारोबार से हताश व्यापारियों ने केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ किसानों के बाद व्यापारियों का आंदोलन होने जा रहा है, जिसमें 1 मार्च को भारत बंद और रेल रोको आंदोलन किया जा रहा है। जिसको लेकर एक विशेष बैठक फेडरेशन ऑफ़ आल टेक्सटाइल ट्रेडिंग एंड मैनुफैक्चरिंग एसोसिएशन ऑफ़ लुधियाना के प्रमुख प्रवक्ता तरुण जैन बावा की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें उनका साथ देने विभन्न सगठनों के प्रतिनिधि पहुंचे, इसमें शेर-ए- पंजाब (अकाली दल) के प्रधान सरदार गुरदीप सिंह बठिंडा, पूर्व विधायक व नशा विरोधी फ्रंट पंजाब व पूर्व एम.एल.ए. सरदार तरसेम सिंह जोधा , सरदार बूटा सिंह, हरकीरत सिंह राणा, बलविंदर सिंह, नशा विरोधी फ्रंट से बलकार सिंह गिल उपस्थित रहे। 

इस दौरान बैठक को सम्बोधित करते हुए तरुण जैन बावा ने बताया कि भारत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री पिछले लंबे समय से मंदी की मार झेल रही है, जिसका एक मुख्य कारण है चाइना से निरंतर होने वाला टेक्सटाइल व फैब्रिक का इम्पोर्ट। जिसको लेकर कई बार केंद्र सरकार के नुमाइंदों को नींद से जगाने की कोशिश की जा चुकी है, परन्तु हालात बद से बदतर ही हुए है, आज आलम यह है, कि कारोबारी अपने यूनिट बंद करने पर मजबूर हो चुके है, उन्होंने बताया कि, कि लगभग 500 कंटेनर प्रतिदिन भारत के अलग-अलग पोर्ट पर उतारे जा रहे है। जिससे लगभग 80 करोड़ की ड्यूटी चोरी प्रति दिन सरकार को लग रही है। इससे भारत सरकार को तो नुकसान हो ही रहा है, साथ ही भारत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री प्रभावित हो रही है। क्योंकि चाइना से आयात किए जाने वाला " पॉलिएस्टर फिलामेंट फैब्रिक " सरप्लस और सस्ता होने के कारण भारत की टेक्सटाइल की ओर कोई देखता तक नहीं। चंद कारोबारी अपना मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में कस्टम अधिकारियों के साथ मिलकर टेक्सटाइल कारोबारियों के मुँह से रोटी छीन रहे है। उन्होंने कहा कि लुधियाना व देश की टेक्सटाइल इंडस्ट्री को अनदेखा किया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें-पंजाब का Main Highway आज रहेगा बंद, घर से निकलने से पहले हो जाएं Alert

बावा ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 9 साल से टेक्सटाइल इंडस्ट्री के लिए कुछ नहीं किया है। वहीं एम.एस.एम.ई बर्बादी की कगार पर है। उन्होंने कहा कि मंत्री पीयूष गोयल कुम्भकर्णी नींद सो रहे है। तरुण जैन बावा कहा कि लुधियाना को टेक्सटाइल हब से देश विदेशों में जाना जाता है, चाइना से इम्पोर्ट होने वाले फैब्रिक से बर्बादी की ओर अग्रसर हो रहा है। इसके साथ उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स में सेक्शन 43 बी से एम.एस.एम.ई को बढ़ावा नहीं बल्कि आने वाले दिनों में कानून के कारण एम.एस.एम.ई पूरी तरह खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कुम्भकर्णी नींद सो रही केंद्र सरकार की आंखें खोलने और व्यापारियों के हक़ दिलवाने के लिए ही 1 मार्च को भारत बंद व रेल रोको का आह्वान किया गया है, जिसमें बड़ी संख्या में व्यापारी एसोसिएशन व विभन्न संगठनों के प्रतिनिधि इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है।         
          

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!