Edited By Urmila,Updated: 07 Jan, 2022 04:38 PM

पंजाब में पिछले 3-4 दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है और आने वाले दो दिनों दौरान बारिश के जारी रहने की संभावनाएं हैं। इसी दरम्यिान होशियारपुर के कुछ गांवों में ओलावृष्टि की भी खबरें हैं।
जालंधर: पंजाब में पिछले 3-4 दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है और आने वाले दो दिनों दौरान बारिश के जारी रहने की संभावनाएं हैं। इसी दरम्यिान होशियारपुर के कुछ गांवों में ओलावृष्टि की भी खबरें हैं। मौसम विभाग की तरफ से राज्यों में शीत लहर जारी रहने और भारी बारिश की सूचना दी गई है। आज सुबह भारी बारिश पड़ने के कारण विजिबिलिटी भी कम रही और धुंध पड़ने जैसे हालात बने रहे। पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में अच्छा बारिश पड़ने के साथ खुश्क मौसम पर ठहराव लग गया है और इसको फसलों के लिए फायदेमंद माना जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः पी.एम. सुरक्षा मामलाः MHA ने बठिंडा SP को जारी किए निर्देश
बतानेयोग्य है कि बीते दिन शाम को पंजाब के कई जिलों में मौसम साफ हो गया था और आने वाले दिनों में धूप लगने के आसार थे परन्तु आज सुबह से ही भारी बारिश के कारण एक बार फिर से पारा नीचे गिर गया है। आज सुबह से पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, आनन्दपुर साहिब और ओर जिलों में बारिश पड़ने के कारण लगातार ठंड का बढ़ना जारी है।
यह भी पढ़ेंः PM Modi Security Breach: घटनास्थल पर पहुंची केंद्रीय जांच टीम
उधर हिमाचल और उत्तराखंड में लगातार तीसरे दिन भी बर्फबारी का दौर जारी रहने के साथ आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। हिमाचल में सड़कें बंद हो गई हैं। कई जगह ट्रांसफार्मर खराब होने के साथ बिजली गुल है और पीने वाले पानी की सप्लाई बंद हो गई है। वहीं जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी और बारिश का दौर रुक गया है। गुलमर्ग, कुलगाम, गांदरबल और उत्तरी कश्मीर में एल.ओ.सी. के साथ लगते ऊंचे पहाड़ी इलाकों के अलावा कारगिल के ऊपरी इलाकों में बर्फ खिसकने के अंदेशे के मद्देनजर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here