Edited By Subhash Kapoor,Updated: 04 Sep, 2024 05:25 PM
बालीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की बयानबाजी पर भाजपा पूर्व मंत्री तीक्षण सूद का बयान सामने आया है।
बटाला : बालीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की बयानबाजी पर भाजपा पूर्व मंत्री तीक्षण सूद का बयान सामने आया है। बटाला पहुंचे भाजपा नेता तीक्षण सूद ने कहा कि कंगना रनौत ने जो भी बयान दिया है, उस पर उनकी पार्टी ने कड़ा संज्ञान लिया है। तीक्षण सूद ने कहा कि कंगना को इस तरह की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि कंगना के इस तरह के अटपटे बयानों से भाजपा की छवि खराब होती है। दरअसल भाजपा नेता तीक्षण सूद आज बटाला पहुंचे जहां उन्होने पार्टी वर्करों के साथ एक बैठक की। उन्होने कहा कि भाजपा हर बूथ पर 200 लोगों की मैम्बरशिप करेगी।