Edited By Subhash Kapoor,Updated: 16 May, 2024 12:08 AM

सिटी पुलिस ने मोबाइल व नकदी चोरी के एक मामले में फरार आरोपी को उसके गिरोह के 4 साथी युवकों सहित हिरासत में लेकर समाना, पटियाला सहित विभिन्न स्थानों से चोरी किए गए 8 मोटरसाइकिल व 10 मोबाइल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
समाना : सिटी पुलिस ने मोबाइल व नकदी चोरी के एक मामले में फरार आरोपी को उसके गिरोह के 4 साथी युवकों सहित हिरासत में लेकर समाना, पटियाला सहित विभिन्न स्थानों से चोरी किए गए 8 मोटरसाइकिल व 10 मोबाइल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
आरोपियों में हैप्पी कुमार उर्फ मूंगा निवासी मलकाना पत्ती समाना, साहिल पुरी निवासी घडामी पत्ती समाना, फतेह सिंह निवासी वाल्मीकि मोहल्ला समाना, गुरदीप सिंह उर्फ गुरदीप मेहरा निवासी नाभा कॉलोनी समाना शामिल है।