Edited By Subhash Kapoor,Updated: 09 Jan, 2025 12:06 AM
26 जनवरी को आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं, जिसके चलते चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं, वहीं अब प्रशासन की तरफ से एक और नया आदेश जारी कर चंडीगढ़ में ड्रोन पर भी पाबंदी लगा दी गई है।
चंडीगढ़ : 26 जनवरी को आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं, जिसके चलते चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं, वहीं अब प्रशासन की तरफ से एक और नया आदेश जारी कर चंडीगढ़ में ड्रोन पर भी पाबंदी लगा दी गई है। जानकारी अनुसार सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए चंडीगढ़ के पूरे क्षेत्र को ड्रोन और मानव रहित हवाई वाहनों (यूएवी) के लिए "नो फ्लाइंग जोन" घोषित कर दिया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट, यूटी चंडीगढ़, निशांत कुमार यादव ने यह आदेश 17 जनवरी 2025 से 26 जनवरी 2025 तक लागू करने की घोषणा की है। आदेश के अनुसार, इस अवधि के दौरान किसी भी प्रकार के ड्रोन और यूएवी के उड़ने पर प्रतिबंध होगा। यह निर्णय वीवीआईपी की सुरक्षा और गणतंत्र दिवस के अवसर पर समारोह की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है।