Edited By Kamini,Updated: 22 May, 2025 01:41 PM

सिविल अस्पताल में युवक की मौत होने पर जबरदस्त हंगामा हो गया।
फगवाड़ा (जलोटा) : सिविल अस्पताल में युवक की मौत होने पर जबरदस्त हंगामा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, फगवाड़ा सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान कपिल के रूप में हुई है। मृतक कपिल के परिजनों ने उसकी मौत और सरकारी अस्पताल में मिले इलाज को लेकर कई आरोप लगाए हैं।
इस बीच अस्पताल के इमरजेंसी रूम में विवाद बढ़ गया और अचानक हिंसक भीड़ ने अस्पताल की सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया। इसके बाद तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए सरकारी डॉक्टरों ने अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टरों सहित फगवाड़ा पुलिस और एसएमओ को सूचित किया। इस बारे में बात करते हुए एक सरकारी डॉक्टर ने बताया कि विवाद के दौरान भीड़ ने अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ के साथ भी बदसलूकी की। उन्होंने बताया कि अस्पताल में उपचाराधीन युवक की हालत बेहद गंभीर है।

उसे पहले सरकारी अस्पताल लाया गया था, जहां से उसे आगे के इलाज के लिए अमृतसर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था, लेकिन 19 मई को उसके परिवार के सदस्य उसे इलाज के लिए दोबारा सरकारी अस्पताल ले आए। फिर भी, उनके परिवार के सदस्यों को उनकी अत्यंत गंभीर स्थिति के बारे में बताया गया। इसी बीच इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई, जिसके बाद भारी हंगामा मच गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here