Edited By Vatika,Updated: 04 Aug, 2022 11:32 AM

खरड़ के गांव खानपुर की बेटी जसप्रीत कौर ने भारतीय सेना में लैफ्टिनैंट बन गांव का नाम रोशन किया है।
खरड़ (शशि): खरड़ के गांव खानपुर की बेटी जसप्रीत कौर ने भारतीय सेना में लैफ्टिनैंट बन गांव का नाम रोशन किया है। 30 जुलाई को चेन्नई में पासिंग आऊट परेड में जसप्रीत कौर के कंधों पर माता पिता ने स्टार लगाए। जसप्रीत कौर की माता करमजीत कौर ने अपने बच्चों को पढ़ानेे के लिए छोटी मोटी नौकरियां की, और पिता इन्द्रजीत सिंह भी एक प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड हैं।

जसप्रीत कौर ने बहुत गरीब परिवार में से उठ कर यह मुकाम हासिल किया है। जसप्रीत कौर अपनी इस सफलता का सेहरा नानी केसर कौर को देती हैं जिन्होंने उसको प्रेरणा दी। जसप्रीत कौर के लैफ्टिनैंट चुने जाने पर बुधवार को परमप्रीत सिंह खानपुर, कमलदीप सिंह शेरगिल, सतवंत सिंह धालीवाल पूर्व इंस्पैक्टर, सरनजीत सिंह, अमनदीप सिंह अम्मू ने घर पहुंच कर परिवार को बधाई दी।
