Edited By Kamini,Updated: 12 Oct, 2024 07:44 PM
पुलिस ने लूट और चोरी की वारदातें करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
लुधियाना (अनिल): पुलिस कमिश्नर लुधियाना कुलदीप सिंह चाहल (Kuldeep Singh Chahal) के दिशा-निर्देश थाना लाडोवाल की पुलिस ने लूट और चोरी की वारदातें करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस संबंधी आज ACP वेस्ट गुरदेव सिंह और थाना प्रभारी हरप्रीत सिंह देहल ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि हमबड़ा चौकी इंचार्ज गुरुचरणजीत सिंह की पुलिस टीम ने बीती रात मुखबिर खास की सूचना पर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इस दौरान इनके पास से पुलिस ने चोरी किए हुए 4 मोटरसाइकिल बिना नंबरी और 6 मोबाइल फोन बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपियों की पहचान राजविंदर सिंह पुत्र बचित्रर सिंह वासी गांव चगण और भीम पासवान पुत्र राम जन्म पासवान वासी ऋषि नगर हमबडा के रूप में की गई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना लाडोवाल में मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। ACP गुरदेव सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों ने बताया कि वह पिछले कई महीनो से उक्त इलाके में लूट व चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। दोनों आरोपी नशा करने के आदी हैं जो अपनी नशे की पूर्ति के लिए लूट व चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। आज पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया गया है ताकि आरोपियों से आगे की ओर पूछताछ की जा सके जांच अधिकारी ने बताया कि आने वाले दिनों में पुलिस कई अहम खुलासे कर सकती है
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here