Edited By Vatika,Updated: 31 Aug, 2023 02:10 PM
लड़की से उसका पिछले अढ़ाई वर्ष से प्रेम संबंध है।
श्री माछीवाड़ा साहिब(टक्कर): एक विवाहित प्रेमी को माछीवाड़ा की एक विवाहित प्रेमिका से इश्क करना उस समय महंगा पड़ गया। जब लड़की के भड़के परिवार वालों ने प्रेमी रवि का सिर गंजा व चेहरा काला कर उसके गले में जूतों का हार डालकर अपमानित किया गया। वहीं रवि ने बताया कि लड़की से उसका पिछले अढ़ाई वर्ष से प्रेम संबंध है।
शादीशुदा के साथ लड़ा बैठे प्यार के पेचे
पीड़ित रवि ने बताया कि दो दिन के लिए अहमदगढ़ में रुके थे। वहां लड़की के ससुराल व परिवार के अन्य सदस्य उन्हें फैसले के लिए माछीवाड़ा ले आए। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उसे 9 दिनों तक यहां रखा गया और यह भी आरोप लगाया कि 1 लाख रुपए की मांग की गई। रवि ने बताया कि बुधवार को लड़की के ससुराल और परिवार के अन्य सदस्यों ने पैसे नहीं देने पर उसका सिर गंजा कर सिर पर पेशाब भी डाल दिया। इतना सब करने के बाद चेहरे पर कालिख पोत दी और गले में जूतों का हार डाल दिया। पीड़ित रवि ने कहा कि अपमान हुआ है और पंजाब में ऐसी घिनौनी घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो।
जूतों का हार पहने पहुंचा थाने
अपनी बेइज्जती के बाद पीड़ित रवि मोटरसाइकिल पर सवार होकर जूतों का हार पहनकर माछीवाड़ा थाना में शिकायत दर्ज कराने पहुंचा। जब यह मामला माछीवाड़ा पुलिस तक पहुंचा तो उन्होंने उच्च अधिकारियों के ध्यान में लाया कि एक व्यक्ति को अपमानित कर मानवाधिकार का घोर उल्लंघन किया गया है। इस मामले की जांच अब समराला के डी.एस.पी. जसपिंदर सिंह कर रहे हैं और शिकायतकर्ता का बयान दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
विवाहिता के चेहरे पर भी कालिख पोत दी गई
धूरी के विवाहित प्रेमी से प्यार करने वाली माछीवाड़ा की एक विवाहिता का प्रेम प्रसंग एक फोन मिस्ड कॉल से शुरू हुआ और आज इस अंजाम तक पहुंच गया। यह लड़की एक कबीले से संबंधित है और यह भी बताया गया है कि आज जब इन दोनों के प्रेम संबंध का फैसला हुआ तो प्रेमी के चेहरे पर कालिख पोत दी गई और साथ ही लड़की चेहरे पर भी कालिख पोत दी गई। बताया यह भी जा रहा है कि महिला कई बच्चों की मां है और इन दोनों के प्रेम संबंध को लेकर पिछले कई दिनों से बड़ा विवाद चल रहा था।