झूंदा कमेटी का जिन्न जल्दी आएगा बाहर, अकाली दल में घमासान के आसार

Edited By Vatika,Updated: 30 Jun, 2022 10:00 AM

the genie of jhunda committee will come out soon

शिरोमणि अकाली दल के हार पर हार का सामना कर रहे प्रधान सुखबीर सिंह बादल पर अब इस्तीफा देने या

लुधियाना(मुल्लांपुरी): शिरोमणि अकाली दल के हार पर हार का सामना कर रहे प्रधान सुखबीर सिंह बादल पर अब इस्तीफा देने या कमेटी बनाने का दबाव पडऩा शुरू हो गया है। इसे देखकर चाहे बलविन्द्र सिंह भूंदड़ पूर्व मंत्री ने मीडिया के जरिए सुखबीर बादल के इस्तीफे की बात को अफवाह करार दिया है लेकिन विश्वसनीय सूत्रों ने बड़ा इशारा किया है कि 2022 के चुनाव में शर्मनाक हार की जांच के लिए बनाई झूंदा कमेटी की रिपोर्ट, जो पिछले एक महीने से पार्टी के दफ्तर में पड़ी है, जल्द जग जाहिर हो जाएगी।

इस रिपोर्ट के सार्वजनिक होने पर पार्टी में घमासान भी होने के आसार हैं क्योंकि इसमें ज्यादातर अकाली नेताओं व वर्करों ने बादलों को किनारे करने की बात कही है। शायद किसी कारण यह रिपोर्ट अब तक ठंडे बस्ते में पड़ी है लेकिन अब संगरूर लोकसभा हलका उपचुनाव में शिरोमणि अकाली दल के 5वें स्थान पर आने व जमानत जब्त होने से एक बार फिर झूंदा कमेटी की रिपोर्ट का जिन्न जाग गया तो जल्द ही बाहर आ सकता है। यह भी खबर है कि कोर कमेटी के वर्किंग कमेटी की मीटिंगों के अलावा अकाली दल को पुन: खड़ा करने हेतु कमेटी बनाने या किसी को किनारे करने बारे सख्ती वाले फैसले आने वाले दिनों में देखे जा सकते हैं। एक बड़े कद के नेता ने इतना जरूर कहा कि झूंदा कमेटी की रिपोर्ट जग जाहिर होना पार्टी के हितों के लिए जरूरी है।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!