Edited By Radhika Salwan,Updated: 15 Jun, 2024 08:22 PM

पंजाब के जालंधर में स्कूटी चोरी होने की एक घटना सामने आई है। इस घटना को अंजाम जालंधर के न्यू मॉडल हाउस के पास दिया गया है।
पंजाब डेस्क: पंजाब के जालंधर में स्कूटी चोरी होने की एक घटना सामने आई है। इस घटना को अंजाम जालंधर के न्यू मॉडल हाउस के पास दिया गया है। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
बता दें कि शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में बताया कि वह अपने किसी निजी काम से किसी के घर मॉडल हाउस आया था। उसने अपनी स्कूटी घर के बाहर खड़ी करी थी, जिसे अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुरा लिया गया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी स्कूटी नंबर PB08-DW-4644, रंग ब्राउन था। सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो चुकी है।पुलिस ने आश्वासन दिया है कि वह शीघ्र ही चोर को पकड़ने में कामयाब होंगे।