Edited By Kamini,Updated: 27 Sep, 2025 04:13 PM

मुंबई की बॉलीवुड में एक्टिंग का शौक रखने वाली लड़कियों को कास्टिंग डायरैक्टर बताकर अपने जाल में फंसाकर बाद में रेप की वारदात को अंजाम देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जीरकपुर (अश्वनी) : मुंबई की बॉलीवुड में एक्टिंग का शौक रखने वाली लड़कियों को कास्टिंग डायरैक्टर बताकर अपने जाल में फंसाकर बाद में रेप की वारदात को अंजाम देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि शख्स ने नाबालिग लड़की से सोशल मीडिया के जरिए संपर्क बनाया। इसके बाद युवती के घर पहुंचकर अपनी हवस का शिकार बनाकर कई बार रेप किया। मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी की पहचान खुशहाल निवासी रोहिणी दिल्ली के रूप में हुई है। आरोपी अब पिंजौर में रहता था।
इंस्टाग्राम प्रोफाइल में करता था रोल ऑफर:
आरोपी खुशहाल ने दिल्ली से आकर जीरकपुर में बतौर सिक्योरिटी गार्ड नौकरी शुरू की। कुछ समय के बाद नौकरी छोड़कर मुंबई चला गया। कुछ महीने मुम्बई में बिताने के बाद कास्टिंग डायरैक्टर की ट्रेनिंग हासिल कर ली। करीब 2 महीनों की ट्रेनिंग हासिल करने के बाद वापस जीरकपुर लौट आया और सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर आई.डी. बनाई, जिसमें खुद को कास्टिंग डायरैक्टर बताते हुए लड़कियों को फिल्मों में रोल दिलाने की ऑफर करने लगा। सोशल मीडिया पर खुशहाल की आई.डी. पर कास्टिंग डायरैक्टर का प्रोफाइल देखकर युवक व युवतियों ने संपर्क साधना शुरू कर दिया, लेकिन आरोपी खुशहाल लड़कों को छोड़ केवल लड़कियों को फिल्म में रोल दिलाने का भरोसा देकर उनके साथ बातचीत करने लगता। वहीं, बाद में लड़कियों को अलग-अलग जगह बुलाकर मुलाकात करके बातचीत को आगे बढ़ाता, जिसका सहारा लेकर घर तक पहुंचने में कामयाब हो गया।
शक होने पर बच्ची की मां ने मचाया शोर :
बीते दिनों आरोपी खुशहाल जीरकपुर के वी.आई.पी. रोड पर स्थित एक नाबालिग लड़की के घर पहुंचा। यहां उसने लड़की के साथ बातों में लगा लिया और उसकी मां को चाय बनाने के बहाने वहां से भेज दिया। इसके बाद लड़की के अकेलेपन का फायदा उठाकर रेप की वारदात को अंजाम देने लगा। लड़की की मां को पहले से शक था। उसने शोर मचाना शुरू कर दिया और शोर सुनकर आसपास लोग एकत्रित हो गए और आरोपी मौका पाकर फरार हो गया। इस बीच मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी खुशहाल को ट्रैप लगाकर काबू कर लिया। पीड़िता की मां की शिकायत पर पोक्सो एक्ट तहत केस दर्ज कर लिया है, जो अभी पुलिस रिमांड पर है। ए.एस.आई. कम जांच अधिकारी राजकुमार ने बताया कि आरोपी खुशहाल फिलहाल रिमांड पर है और पुलिस पूछताछ जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here