Edited By Tania pathak,Updated: 29 Jul, 2021 06:14 PM

बीते दिन जम्मू-कश्मीर में स्थित अमरनाथ गुफा में भारी बारिश के कारण बाढ़ आ गई। हालात इतने बदतर हो गए कि सेना के कैंप तक बाढ़ में बह गए। इसकी एक वीडियो बहुत तेजी के साथ वायरल हो रही है।
पंजाब डेस्क: बीते दिन जम्मू-कश्मीर में स्थित अमरनाथ गुफा में भारी बारिश के कारण बाढ़ आ गई। हालात इतने बदतर हो गए कि सेना के कैंप तक बाढ़ में बह गए। इसकी एक वीडियो बहुत तेजी के साथ वायरल हो रही है। जहां पर सैनिकों की तरफ से मोबाइल पहपने पर प्राकृतिक मार का पूरा मंजर कैमरे में कैद किया गया। वीडियो में साफ़ देखा जा रहा है कि कैसे बादल फटने की तबाही ने कई कैंप निगल लिए।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बादल फटने के समय गुफ़ा में कोई यात्री नहीं था। इसी के साथ-साथ बीएसएफ, सीआरपीएफ और जम्मू पुलिस वहां मौजूद थी। इसमें किसी भी तरह के जान-माल के नुक्सान की खबर नहीं मिली है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here