Edited By Kamini,Updated: 10 Dec, 2025 12:54 PM

पंजाब में रुह कंपाने वाला हादसा सामने आया है।
दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): पंजाब में रुह कंपाने वाला हादसा सामने आया है। भयानक हादसे में एक पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई और उनका डेढ़ महीने का बच्चा गंभीर घायल है। मिली जानकारी के अनुसार, बहरामपुर से बाह्मणी रोड पर दर्शन पैलेस के पास कल देर रात हुए एक भयानक हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई।
हादसा उस समय हुआ जब मृतक अपनी पत्नी और डेढ़ महीने के बच्चे के साथ साइकिल पर अपने गांव आ रहा था। इसी बीच, जब वे रात करीब 8 बजे पैलेस के पास पहुंचे तो अचानक किसी अनजान गाड़ी ने उनकी साइकिल को टक्कर मार दी, जिससे पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस के जांच अधिकारी प्रीतम दास ने बताया कि पुलिस को दिए बयानों में झिलमिला नेपाल के रहने वाले समीर राणा ने बताया कि मेरे जीजा अमर राणा (24) और मेरी बहन अस्मी राणा (20) निवासी बनहरा नेपाल, जो अपने परिवार के साथ गांव मजीठी में पोल्ट्री फार्म पर रहते थे।
युवक समीर ने बताया कि ती रात वे साइकिल पर सवार होकर गांव बहमनी से मजीठी जा रहे थे, जब वे पैलेस के पास पहुंचे तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे साइकिल सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई, पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गुरदासपुर सिविल अस्पताल भेज दिया और अज्ञात गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here