Punjab: तरनतारन उपचुनाव की तैयारियां पूरी, सुरक्षा के सख्त प्रबंध

Edited By Vatika,Updated: 10 Nov, 2025 05:03 PM

tarantrana by election

पंजाब के विधानसभा हलका तरनतारन में मंगलवार को होने जा रहे उपचुनाव

तरनतारन (रमन): पंजाब के विधानसभा हलका तरनतारन में मंगलवार को होने जा रहे उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियां पूरी करने का दावा किया है। चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त जनरल ऑब्जर्वर पुष्पा सत्यानी (IAS), पुलिस ऑब्जर्वर शायनी एस. (IPS) और खर्च ऑब्जर्वर मनज़रुल हसन (IRAS) ने विभिन्न टीमों के नोडल अधिकारियों के साथ विशेष बैठक कर सख्त निर्देश जारी किए हैं।

जिला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर राहुल ने बताया कि विधानसभा हलका तरनतारन में कुल 1,93,742 मतदाता हैं, जिनमें 1,01,494 पुरुष और 92,240 महिलाएं शामिल हैं। वहीं, 1,356 सर्विस वोटर हैं।हलके में 114 मतदान केंद्र स्थानों पर 222 बूथ बनाए गए हैं, जिनमें से 100 को संवेदनशील घोषित किया गया है। इनमें 4 मॉडल बूथ, 3 पिंक (महिला) बूथ और 1 दिव्यांग (PWD) बूथ बनाया गया है। इस दौरान चुनाव अमले में EVM मशीनों का वितरण जारी है।

चुनाव मैदान में कौन-कौन उम्मीदवार?
तरनतारन उपचुनाव में 5 उम्मीदवार मैदान में हैं:
हरमीत सिंह संधू (आम आदमी पार्टी)
करणबीर सिंह बुरज (कांग्रेस)
हरजीत सिंह संधू (भारतीय जनता पार्टी)
सुखविंदर कौर रंधावा (शिरोमणि अकाली दल)
मंदीप सिंह (वारिस पंजाब दे, निर्दलीय)

ज़िक्रयोग्य है कि आम आदमी पार्टी के विधायक डॉ. कश्मीर सिंह के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी, जिसके चलते उपचुनाव कराया जा रहा है।

सुरक्षा और सुविधाओं के पुख्ता इंतजाम
जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि पोलिंग बूथों, काउंटिंग हॉल और स्ट्रॉन्ग रूम्स में सुरक्षा और प्रबंधन के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। मतदाताओं की सुविधा के लिए पानी, प्रतीक्षा क्षेत्र, शौचालय और दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई गई हैं। साथ ही, सीसीटीवी कैमरों से 100% वेबकास्टिंग सुनिश्चित की जाएगी। चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों के लिए जिला स्तर पर शिकायत सेल बनाया गया है, और C-Vigil ऐप पर आने वाली शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है। क्योंकि तरनतारन इलाका अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटा हुआ है, इसलिए जिला प्रशासन अधिक सतर्कता बरत रहा है। अंत में, जिला चुनाव अधिकारी ने कहा कि प्रशासन तरनतारन उपचुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है और यह चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष और स्वतंत्र माहौल में संपन्न कराया जाएगा।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!