Edited By Sunita sarangal,Updated: 05 Apr, 2020 02:53 PM

जालंधर के लम्मा पिंड के नजदीक हरदीप नगर से कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज सामने आया है।
जालंधर(सोनू): जालंधर के लम्मा पिंड के नजदीक हरदीप नगर से कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज सामने आया है। इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को मिलने पर उन्होंने तुरंत उक्त व्यक्ति को जालंधर के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया।
सिविल अस्पताल की डॉक्टर हरजोत कौर ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि न्यू हरदीप नगर में एक प्रवासी व्यक्ति पिछले काफी समय से बीमार है और उसमें कोरोना वायरस के लक्षण भी देखे गए हैं। संदिग्ध मरीज के परिवार द्वारा सूचना मिलने के तुरंत बाद प्रशासन ने उसके घर एंबुलेंस भेजी और मरीज को सिविल अस्पताल पहुंचाया।
मरीज के साथ रहने वाले 3 परिवारिक सदस्यों को भी क्वारंटाइन किया गया है। उन्होंने बताया कि मरीज की न तो कोई ट्रैवल हिस्ट्री है और न वह किसी कोरोना पीड़ित मरीज के संपर्क में था। फिलहाल शक के आधार पर उसे अस्पताल में रखा कर चैकअप किया जाएगा।