Punjab के इस National Highway को लेकर बड़ी खबर, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया ये फैसला

Edited By Kamini,Updated: 08 Nov, 2024 04:37 PM

supreme court put a stay on the national highway project

नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला आया है।

पंजाब डेस्क : नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला आया है। मिली जानकारी के अनुसार भारत माला प्रोजेक्ट के एक हिस्से पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। पूरा मामला मोगा  के गांव बुग्गीपुरा व खेड़ा सवाद का है, जहां पर जमीन एक्वायर करने पर रोक लगी है। 

National Highway moga

गौरतलब है कि किसानों ने सुप्रीम कोर्ट का रूख करके याचिका दायर की थी जिसमें मुआवजे की पूरी रकम नहीं देने की दलील दी गई। किसानों ने कहा कि डिमांड के अनुसार मुआवजा नहीं मिल रहा है। इस याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए आदेश दिए हैं कि मौजूदा स्थिति को बरकरार रखा जाए। सुप्रीम कोर्ट ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए इस प्रोजेक्ट के एक हिस्से पर रोक लगा दी है। बताया जा रहा है कि ये रोक तब तक लगाई गई है जब इस मुद्दे का हल नहीं हो जाता है।

moga news, supreme court, national highway

बता दें कि पंजाब में इसके तहत सबसे बड़ा प्रोजेक्ट दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे बन रहा है। इसके लिए जमीन एक्वायर तो कर ली गई है, लेकिन मुआवजे को लेकर कई जगहों पर काम रुका हुआ है। इस संबंध में कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गई हैं। नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया दिल्ली-अमृतसर-कटड़ा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे, 669 किमी निर्माण कर रहा है। इसका काम कई चरणों में चल रहा है। हरियाणा में केएमपी (सोनीपत से पातड़ां, कैथल) तक 113 किमी का काम पूरा हो चुका है यानी सोनीपत से पंजाब बॉर्डर तक एक्सप्रेस वे पूरा हो चुका है। इसके शुरू होने से पंजाब की सीमा तक आसानी से आना-जाना संभव हो सकेगा। यह हाईवे पंजाब के ज्यादातर हिस्से से होकर गुजरेगा, लेकिन इसका काम थोड़ा धीमी गति से चल रहा है। ये हाईवे जम्मू-कटरा तक जाएगा।

 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!