सियासत से छुट्टी लेकर वजन घटाएंगे सुखबीर

Edited By Updated: 28 Mar, 2017 02:06 PM

sukhbir will lose weight by taking leave from politics

पंजाब विधानसभा चुनावों के बाद शिरोमणी अकाली दल के प्रधान तथा पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल 15 अप्रैल के बाद 2 माह के लिए राजनीतिक कार्यक्रमों से छुट्टी ले रहे हैं।

चंडीगढ़:पंजाब विधानसभा चुनावों के बाद शिरोमणी अकाली दल के प्रधान तथा पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल 15 अप्रैल के बाद 2 माह के लिए राजनीतिक कार्यक्रमों से छुट्टी ले रहे हैं।दरअसल सुखबीर बादल अपने बढ़ते वजन को लेकर परेशान हैं। इसिलए वह यूरोप या साउथ-ईस्ट एशिया के हेल्थ केयर रिसोर्ट जा रहे हैं।  विधानसभा चुनाव में सरकार न अाने के कारण सुखबीर इन दिनों फ्री हैं। वह 13 अप्रैल को तलवंडी साबो में बैसाखी कांफ्रैंस में हिस्सा लेने के बाद विदेश रवाना हो जाएंगे।

ये दावा एक अंग्रेजी अखबार ने किया है। हालांकि अकाली दल की तरफ से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं अाई है। पिछले समय दौरान सुखबीर का वजन काफी बढ़ गया है । उनका पेट भी बाहर अा गया है। उनकी पत्नी केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल भी फेसबुक पर कह चुकी है कि पंजाब की जनता की सेवा दौरान सुखबीर ने अपनी सेहत की तरफ ध्यान नहीं दिया। इसलिए अब सुखबीर विदेश जा रहे हैं। वह करीब 2 माह बाद वजन घटाकर वापस लौटेंगे।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!