Edited By swetha,Updated: 19 Dec, 2019 02:00 PM

अकाली दल के राज्यसभा सदस्य सुखदेव सिंह ढींडसा की तरफ से जा रही बयानबाजी का अकाली दल
नई दिल्ली /चंडीगढ़: अकाली दल के राज्यसभा सदस्य सुखदेव सिंह ढींडसा की तरफ से जा रही बयानबाजी का अकाली दल प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने जवाब देते हुए उनको पिता समान बताया है। सुखबीर ने कहा कि जिस पार्टी ने उनको मान -सम्मान दिया,उसे कमजोर करना उनको शोभा नहीं देता।
अकाली दल ने ढींडसा को 3 बार सांसद बनाया, मंत्री का पद दिया। ढींडसा लगातार 3 बार चुनावों में हारे थे, फिर भी उनकी वरिष्ठता को मुख्य रखते हुए राज्यसभा भेजा गया, लिहाजा उनको पार्टी को कमजोर करने का प्रयास नहीं करने चाहिए। ढींडसा को जवाब देते सुखबीर ने कहा कि अकाली दल सिर्फ बादलों का नहीं बल्कि समूचे सिख कौम का है। यही कारण है कि अकाली दल पिछले 100 साल से एस.जी. पी.सी. पर काबिज है।
ढींडसा के सवाल कि अकाली दल अपने असली सिद्धांतों से भटक चुका, पर बोलते हुए सुखबीर ने कहा कि अकाली दल गुरु साहिब के मीरी-पीरी के सिद्धांत पर चल रहा है। उन कहा कि शिरोमणी समिति का मतदान भारत सरकार के अधीन आते चुनाव कमीशन की तरफ से करवाया जाता हैं। अकाली दल डेमोक्रेटिक ढंग से ही एस.जी.पी.सी. पर काबिज है।