Edited By Urmila,Updated: 30 Aug, 2024 02:39 PM
श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा वेतनभोगी घोषित किए जाने के बाद अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल का पहला बयान सामने आया है।
चंडीगढ़/अमृतसर: श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा वेतनभोगी घोषित किए जाने के बाद अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल का पहला बयान सामने आया है। सुखबीर बादल ने कहा है कि मीरी पीरी का सर्वोच्च तीर्थस्थल श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा जारी आदेश को सिर झुकाकर स्वीकार करता है। आदेश के मुताबिक वह जल्द ही श्री अकाल तख्त साहिब के सामने पेश होकर माफी मांगूंगा।
बता दें कि श्री अकाल तख्त साहिब सचिवालय में हुई पांच सिंह साहिबानों की बैठक में पांच साहिबानों ने अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को वेतनभोगी यानी तनख्वाईया घोषित कर दिया है। श्री अकाल तख्त साहिब की मैंबरों व पांच साहिबानों द्वारा लिया गया फैसला सुनाते हुए जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने कहा कि उपमुख्यमंत्री रहते हुए सुखबीर सिंह बादल ने कुछ ऐसे फैसले लिए, जिससे सिख पंथ और सिख संगत को भारी नुकसान हुआ। इससे शिरोमणि अकाली दल की स्थिति भी कमजोर हुई।
इसके साथ ही जत्थेदार रघबीर सिंह ने कहा कि 2007 से 2017 तक अकाली सरकार में मौजूद रहे सांझेदारों और सिख कैबिनेट मंत्री इस संबंधी अपना स्पष्टीकरण 15 दिनों के अंदर-अंदर व्यक्तिगत रूप से पेश होकर श्री अकाल तख्त साहिब पर दें। उन्होंने कहा कि जब तक सुखबीर सिंह बादल श्री अकाल तख्त साहिब पर श्री गुरु साहिब की उपस्थिति में सिख संगत और पांच सिंह साहिबानों के सामने एक विनम्र सिख की तरह पेश होकर अपने गुनाहों की माफी नहीं मांगते, तब तक उन्हें वेतनभोगी घोषित किया जाता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here